हनुमान की साधना और मंत्रो के जाप के समय आसन का भी ख़ास ख्याल रखना चाहिए । पूजा के आसन पर हमेशा लाल कपड़ा बिछा हुआ होना चाहिए । हनुमान जी की साधना करते समय ब्रहमचर्य का भी ध्यान रखना चाहिए । हनुमान जी की आराधना और बजरंग वशीकरण टोटके (Bajrang Vashikaran Totke) करते समय मांस मदिरा और किसी तरह के नशे से सर्वथा दूर रहें । प्रसाद में हनुमान जी को नारियल चढ़ाया जा सकता है । माला के लिए रुद्राक्ष या चन्दन की माला का प्रयोग करना ज़रूरी होता है ।
बजरंग वशीकरण साधना और वशीकरण टोटके (Bajrang Vashikaran Totke) का प्रयोग करके आप अपने व्यापार, करियर और प्यार में आशा के अनुरूप सफलता प्राप्त कर सकते हैं । आपकी पूर्ण लगन आपको अपने कार्य में शीघ्र सफलता दिलाएगी ।